हरिद्वार में साइबर ठग सक्रीय, प्रॉपर्टी डीलर के 40 हजार रुपए उड़ाए

Listen to this article


हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है इस बार साइबर ठगों द्वारा अपने आप को बीएसएनएल ऑफिस कर्मचारी बता कर पीडि़त का फोन जल्द ही बंद होने की बात कह कर ठगी की है जिसमें हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर की खाते से करीब सवा लाख की रकम निकाली गई है। पीडि़त द्वारा घटना की जानकारी साइबर सेल को देदी है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आपको बताते चलें कि साइबर ठगी के पीडि़त पंकज सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उनके फोन पर एक फोन आया, जिसमें सामने वाले ने अपने आप को बीएसएनएल का कर्मचारी बताते हुए उनके फोन को जल्द ही 10 का रिचार्ज ओर केवाईसी कराने की बात कही, जिस पर उन्होंने हामी भरते हुए उसके द्वारा बताई गई ऐप को डाउनलोड करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन जब उनके द्वारा उसके बताए गए नंबर पर 10 का ट्रांजैक्शन किया गया तो उसके बाद तुरंत ही उनके फोन पर बैंक की ओर से पहले 20 अप्रैल 22 हजार रुपए काटने के मैसेज आए जिसके बाद तीन-चार मैसेज और आए जिनकी कुल रकम लगभग सवा लाख रुपए हो गई जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्होंने उस ट्रांजैक्शन को होल्ड पर रखवाया गया। लेकिन लगभग 44,000 की ट्रांजैक्शन ऐसी थी जो पूर्ण हो चुकी थी। जिससे पीडि़त को कुल 44000 रुपए का नुकसान हो गया। पीडि़त द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना अपने संबंधित थाने और साइबर क्राइम सेल को दी गई जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस बीच प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिंह ने सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उनकी तरह साइबर ठगों के जाल में ना आए और सावधानी से पैसों का लेनदेन करें।