सीओ सिटी सहित 25 पुलिसकर्मी होंगे 15 अगस्त पर सम्मानित, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मान

Listen to this article

जनपद हरिद्वार पुलिस की ओर से कोरोना में चलाए गए मिशन हौसला और कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त के दिन सराहनीय सेवा और विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इनमें हरिद्वार के सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनको सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सेवा के आधार पर विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे। मुख्यालय से जारी 214 पुलिसकर्मियों की सूची में 25 नाम हरिद्वार के हैं जिनको स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। वहीं सराहनीय सेवा के आधार पर भगवती प्रसाद पंत मुख्य आरक्षी 40वीं वाहिनी पीएसी, सराहनीय सेवा के लिए सम्मान चिह्न चेतन प्रसाद बहुगुणा प्लाटून कंमांडर, 40वीं वाहिनी पीएसी व राजेंद्र सिंह राणा, मुख्य आरक्षी आरबीआई द्वित्तीय, विशिष्ठ कार्य कुंभ मेला के लिए वीरेंद्र प्रसाद डबराल, सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, विपिन कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार कानून व्यवस्था, मनोज नेगी, विपिन बहुगुणा, देवेंद्र डबराल, व अन्य प्रकरणों में विशष्ठि कार्य के लिए सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, बहादाबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियान, रणजीत सिंह तोमर, जहांगीर अली, दिनेश वर्मा आरक्षी, कोविड 19 के दौरान चलाए गए मिशन हौसला के तहत बेहतर काम करने पर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, आरक्षी हेमंत, सत्येंद्र, बलवंत सिंह, महिला आरक्षी गुरुप्रीत, रूपा, शशि बाला, सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, कंचल सकलानी महिला नायक 40वीं वाहिनी पीएसी, बिजेंद्र सिंह आरक्षी, सहदीप पंवार और खिलाफ सिंह नेगी लांस नायक 40वीं वाहिनी पीएसी, अमित कुमार दलनायक आईआरबी, भास्कर दत्त प्लाटून कमांडर आईआरबी, पवन कुमार, सुरेश नेगी, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, अरुण कुमार को सम्मानित किया जाएगा।