उत्तराखंड गोवंश संरक्षण टीम ने गोकशी के आरोप में एक को किया गिरफ्तार, दो फरार, जाने कहां के आरोपी?

Listen to this article

उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड गढ़वाल परिक्षेत्र टीम ने बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर में छापेमारी कर एक घर में गोकशी पकड़ी है। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार लिया, जबकि दो लोग मौका पाकर भाग निकले। टीम के उपनिरीक्षक दीपक लिंगवाल की तरफ से गोकशी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। घटना शनिवार रात की है। उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण टीम को सूचना मिली कि रतनपुर गांव के एक घर में गोकशी की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रतनपुर स्थित मेहरबान के निर्माणाधीन मकान पर छापेमारी की तो, गोकसी कर रहे आरोपी भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपित को भागते हुए धान के खेत से पकड़ लिया। दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से दो कुल्हाडिया, दो छुरियां, एक तराजू मय बाट और मांस बरामद हुआ है।थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मेहरबान (55) वराह पुत्र अख्तर रतनपुर को मौके से पकड़ लिया। जबकि रियाजुल पुत्र मुस्तकीम और शमीम पुत्र जमील निवासीगण मुस्तफाबाद भाग निकले, उनकी तलाश की जा रही है।