मोबाइल के सहारे पहले युवती से दोस्ती, फिर दुष्कर्म, अब मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी

इस खबर को सुनें


हरिद्वार। पहले मोबाइल के जरिये युवती से दोस्ती और फिर होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब मामले की जांच अब शहर कोतवाली पुलिस करेगी। बताया जाता है कि पीड़िता झबरेड़ा क्षेत्र की एक युवती है। इस सम्बन्ध में थाना झबरेड़ा पुलिस ने घटनास्थल हरिद्वार का होने का हवाला देते हुए मुकदमा को नगर कोतवाली ट्रांसफर कर दिया है। मामले में पिछले दिनों झबरेड़ा थाने में एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी फेसबुक पर एक युवक आकाश कश्यप पुत्र नरदेव कश्यप निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश से दोस्ती हुई थी। वह एक दूसरे से मोबाइल फोन पर बातचीत करने लग गए। आरोप है कि आकाश ने एक दिन उसे हरिद्वार बस अड्डे पर मिलने के लिए बुला लिया। जहां से आकाश ने एक होटल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो भी तैयार कर उसे ब्लैकमेल किया गया। झबरेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तब घटनास्थल हरिद्वार का होने के चलते केस यहां ट्रांसफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।