हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद करते हुए एक मेडिकल स्टोर स्वामी और देहरादून के दो खरीदार युवकों को गिरफ्तार किया है। इंजेक्शन सप्लाई करने वाले एक स्थानीय युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत के अनुसार जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात मातृसदन पुल के पास दोपहिया वाहन सवार तीन युवकों को रोक लिया। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से अलग अलग कंपनियों के 115 इंजेक्शन बरामद हुए। इंजेक्शन मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को मौके पर बुलाया गया।तब सामने आया कि बरामद इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फरमान पुत्र अहसान निवासी देहराखास पटेलनगर, अभिषेक पुत्र बिंदेश्वरी निवासी पथरी बाग चैक टीएचडीसी कालोनी पटेलनगर देहरादून एवं खुर्शीद पुत्र दिलशाद निवासी जमालपुर बहादराबाद बताया। खुर्शीद का बैरियर नंबर छह के पास बरकत मेडिकल स्टोर है, उसे ज्वालापुर निवासी एक युवक बिलाल इंजेक्शन सप्लाई करता है। उसकी भी तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि देहरादून के दोनों युवक खुद भी इंजेक्शन लेने के आदी हैं और 250 रुपये में युवकों को नशे के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराते हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
2021-10-02