सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा नेता ने किया ज्वालापुर क्षेत्र में जनसंपर्क

इस खबर को सुनें

*भाजपा नेता ने टिकट मिलने की उम्मीद पर विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया*

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे भाजपा नेता देवेंद्र प्रधान ने मंगलवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलायइस दौरान ग्रामीणों ने देवेंद्र प्रधान का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। देवेंद्र प्रधान ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का आशीर्वाद और समर्थन भाजपा को मिल रहा है। भाजपा के पक्ष में जनता के अपार समर्थन को देखते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है। देवेंद्र प्रधान ने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान से उन्हें मौका दिया तो विधायक चुने जाने पर लोगों की सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहते हुए जनसमस्याओं का समाधान कराया जाएगा। युवाओं को रोजगार दिलाना, क्षेत्र का चहुंमुखी विकास और आमजन की सेवा ही उनकी प्राथमिकता होगा। किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या को लेकर इधर उधर नहीं दौड़ना पड़ेगा। जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को फिर से मजबूत करें। मनोज सैनी ने कहा कि देवेंद्र प्रधान लगातार जनहित के मुद्दे उठाने के साथ समस्याओं के समाधान में क्षेत्र के लोगों का सहयोग कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का भारी समर्थन उनके साथ है। विधानसभा चुनाव में पार्टी को उन्हें ज्वालापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अवश्य ही दोबारा भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। इस दौरान अमित कुमार, राहुल, सुनील, इंतजार, नसीम, पवन सैनी, वीरसिंह सैनी, इकबाल, सोहेल, विक्रम सैनी, मोहित कुमार, कुलदीप चैधरी, दिलीप सिंह, विवेक कुमार, धूमसिंह, श्यामसुंदर, योगेश, मनोज चैहान, पवन, इकबाल, तस्लीम, धर्मेंद्र, मुकुल कुमार, दीपक, मोहित आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।