विधायक ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मिड डे मील का खाना बच्चों के साथ बैठकर खाया

Listen to this article

पथरी क्षेत्र के अधिकांश सरकारी स्कूलों में छात्रों को पुस्तक वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनुपमा रावत ने छात्रों को पुस्तक वितरित कर बच्चों के साथ लाइन में नीचे बैठकर मिड-डे मील का खाना खाया। जमालपुर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने छात्रों के साथ समय बिताया। विधायक ने स्कूल के प्रधानचार्य से स्कूल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्कूल में बनने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की। वहीं, शाहपुर में सात छात्रों का प्रवेश को नामांकन किया गया। पूर्व ग्राम प्रधान पूजा कौर द्वारा छात्रों को सरकार द्वारा प्राप्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार द्वारा अभिभावकों को विद्यालय में मिलने वाले सरकारी सुविधाओं से अवगत कराया। इस दौरान अर्जुन ठाकुर, तबरेज आलम, नाथीराम, साधुराम, अशवनी पाल, डॉक्टर बिजेंद्र, मस्टर गुलसंववर अंसारी, विक्रम खरोला, भगवान सिंह आदि शामिल रहे।