वरिष्ठ पत्रकार राज कमल गोयल के भ्राता कमलनयन गोयल का लंबी बीमारी के बाद आज निधन

Listen to this article

बड़ी संख्या में पत्रकारों ने दिवंगत के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून – वरिष्ठ पत्रकार राज कमल गोयल के पत्रकार भाई कमल नयन गोयल (62 वर्ष) का आज यहां चुक्खूवाला मौहल्ला स्थित अपने निवास में देहांत हो गया । लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज तड़के आखिरी सांस ली।

वे ब्रेन हैमरेज के बाद लंबे समय तक कोमा में रहे। कुछ दिन पहले हालात में कुछ सुधार के संकेत मिलने पर उन्हें घर ले आया गया था। उनकी अंतिम यात्रा 10:30 बजे प्रातः निवास स्थान से लक्खी बाग, देहरादून पहुंची जहां परिजनों, संबंधियों, मित्रों, सामाजिक और राजनीतिक नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकारों ने दिवंगत के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व कमल नयन उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य थे और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार
धर्मपत्नी के अलावा पुत्र, पुत्री और नाती छोड़ गए हैं।

उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तरांखड के महासचिव रवीन्द्र नाथ कौशिक, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अन्थवाल, महासचिव ओ पी बैंजवाल , पूर्व महासचिव गिरधर शर्मा व पत्रकारों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

श्री कमल नयन के दुखद निधन पर लघु समाचार पत्र ऐसोसिएशन की एक शोकसभा सुरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, जिसमें प्रमुख रुप से बिजेन्द्र कुमार यादव, स्वपनिल सिन्हा, रोहित गुप्ता,सुश्री रचना गर्ग, दीपिका पाल आदि उपस्थित रहे। शोकसभा मे श्री कमल नयन के दुखद निधन पर शोक श्रद्धांजलि दी गई।