अखंड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट करेगा, निष्काम सेवा ट्रस्ट मे 15 मई को सम्मान समारोह

Listen to this article

* धर्म हित, देश हित, समाज हित के क्षेत्र में योगदान करने वालों का होगा सम्मान

हरिद्वार।‌ भारत को अखंड एवं विश्व गुरू बनाने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए अखंड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को अधिकारों के साथ उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है।‌ संस्था से जुड़े लोग भारत को अखंड एवं विश्व गुरू बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे।उक्त विचार अखण्ड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट (पंजी.) अध्यक्ष कथा व्यास साध्वी विचित्र रचना (हिमालय लाड़ली दीदी ) ने आगामी 15 मई को निष्काम सेवा ट्रस्ट हरिद्वार में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के उपलक्ष में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अखंड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट ऐसे लोगों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने धर्म हित, समाज हित और देश हित में योगदान किया हो। साध्वी ने कहा कि इसज्ञ ट्रस्ट में हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी जुड़े हुए हैं। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए हम सभी को सदैव सजग एवं तत्पर रहना होगा। ऐसा होने पर ही भारत विश्व गुरु के पद पर सुशोभित होगा। उन्होंने बताया कि निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला, हरिद्वार में आगामी 15 मई, दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन रखा जा रहा हैं। इस आयोजन में उन महान विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होनें अपना योगदान धर्महित, देशहित, समाजहित में प्रदान किया हैं। इस आयोजन का मुख्य अतिथि सभी प्राणियों को पापो से मुक्त करने वाली माँ भागीरथी गंगा और विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक हरिद्वार मदन कौशिक को बनाया गया है।