ताजा खबर: कई संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का युवा जागृति विचार मंच के आंदोलन को समर्थन

Listen to this article

युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

हरिद्वार। नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी कई संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा। नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी लगातार जारी है। अनशन पर बैठे युवाओं को रोजाना संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई होने तक युवा आमरण अनशन से पीछे हटने को तैयार नहीं है। हरिद्वार शहर में नशे के कारोबार का दायरा बड़े स्तर पर दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन नशे के चलते कारोबार पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हो रही है। नशे के कारण लोगों के परिवार बिखर रहे हैं। नशे की लत में पड़ कर युवा अपना भविष्य अंधकार में धकेल रहे हैं। इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति तत्पर नहीं दिख रहा है। इस कारण मजबूरन युवाओं को नशे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। युवा मनीष चौहान 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं और मनीष के अन्य साथी प्रतिदिन अनशन स्थल पर पहुंचकर क्रमिक अनशन नशे के खिलाफ कर रहे हैं धरने स्थल पर बैठे युवाओं का कहना है कि कई बार नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आंखों से प्रार्थना कर चुके हैं लेकिन नशे पर कठोर कार्यवाही करने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयार नहीं है जब तक नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा युवाओं का सीधे तौर पर कहना है कि आमरण अनशन से पीछे नहीं हटने वाले हैं इसके साथ ही परशुराम अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी,महंत दुर्गादास,महंत विषणु दास,महंत प्रेमदास साथ अध्यक्ष अधीर कौशिक ने भी साथियों सहित आंदोलन को समर्थन दिया। इसी कड़ी में कनखल प्रजापति समाज ने अपने प्रधान सुनील प्रजापति,आदित्य,मुकेश,सर्वेश्वर प्रजापति इत्यादि ने भी समर्थन में आये। आमरण अनशन स्थल पर वरिष्ठ समाजसेवी जेपी बडोनी एंव नरेंद्र श्रमिक जी भी रहे। अखिल भारतीय कठेरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विपिन कठेरिया एंव जिला पंचायत सदस्य अंसुल भारद्वाज,होटल प्रयाग इन के जीएम नरेंद्र गिरी, आदित्य गोंड ,महाराज गोविंद श्रंन्ननन्द आदि ने भी अनशन को पूर्ण समर्थन दिया। राजेश अग्निहोत्री। मनीष चौहान के साथ युवा जाग्रति विचार मंच के सदस्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमल जोहरा भी अनशन मे बैठे। सहयोगियों में मुख्य रूप से दीपक गौमियाल राजेश अग्निहोत्री प्रवीण शर्मा,विकास प्रधान, विवेक कौशिक,हिमांशु राजपूत,अंकित शर्मा,जयप्रकाश ,सतपाल सिंह,नितिन करनवाल,आशीष पंवार,आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज,रजत त्रिपाठी, करन भारद्वाज, आँशु मालिक,बंटी,विशाल भारद्वाज,आदित्य तोमर,नकुल मालिक, अमित चौहान, श्रवण चौहान,मोनू राठी,तुषार,सचिन गौतम,मोनू गुज्जर,श्रेय प्रधान,विकास प्रधान,सचिन शर्मा, मौजूद रहे।