बड़ी खबर: अपने जन्म दिन पर अनूठी पहल करते हुए विधायक रवि बहादुर ने किया नेत्रदान

Listen to this article

युवा विधायक रवि बहादुर से प्रेरणा लेनी चाहिए- सीएमओ कुमार खगेंद्र

हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अपने जन्मदिन पर सीएमओ कार्यालय पहुंचकर नेत्रदान किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि नेत्रदान करने से दृष्टिहीन व्यक्तियों को नेत्र दे सकते हैं। नेत्र हमे ना सिर्फ रोशनी देते हैं। बल्कि मृत्यु के बाद वह किसी और की जिंदगी में उजाला भी भर सकते हैं। आंखों का प्रत्येक जीव में महत्व है। नेत्रदान बहुत बड़ा दान है। शरीर की खूबसूरती में भी नेत्रों की बहुत अहम भूमिका है। नेत्रों पर बड़े बड़े कवियों ने कविताएं लिखीं। शासन प्रशासन भी नेत्रदान के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करता है। किसी के जीवन में दृष्टि नहीं होती है तो उसका जीवन नीरस हो जाता है। अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान और नेत्रदान कर दूसरों का जीवन बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्रदान करने से कई प्रकार के अंधविश्वास भी टूटते हैं। सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को युवा विधायक रवि बहादुर से प्रेरणा लेनी चाहिए। नेत्रदान से बड़ा दान कोई दान नहीं है। उनके द्वारा नेत्रदान के लिए इच्छा व्यक्त की गई थी। जिसके बाद आज जन्मदिन पर उन्होंने नेत्रदान किया। समाज के लिए यह बहुत ही सराहनीय कदम है। शासन द्वारा भी नेत्रदान के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं। जो नेत्रहीन लोग दुनिया नहीं देख पाते उनके जीवन में रोशनी का बहुत महत्व है। लोगों को नेत्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद दीपिका बहादुर, बीडीसी सदस्य तनुज चौहान,गौरव चौहान,जोनी राजौर,लव कुमार शर्मा और चिकित्सक उपस्थित रहे।