लकसर कोतवाली ने गिरफ्तार किए वाहन चोर,सात बाईक बरामद

इस खबर को सुनें

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी की गयी सात बाईक बरामद की हैं। जनपद में सक्रिय वाहन चोरों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी नंबर प्लेट लगी बाईक पर सवार तीन लोगों आकाश व अनुज निवासी ग्राम अकोढ़ा खुर्द लक्सर व सागर निवासी मानकमाजरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी छह अन्य बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में लकसर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट,एसएसआई अंकुर शर्मा,सुलतानपुर चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल, एसआई नरेंद्र तोमर, कांस्टेबल दीपक ममगाई, अजीत तोमर, अरूण सिंह, सुधीर सिंह व खजान सिंह शामिल रहे।