नकदी, तमंचे, कारतूस, चाकू व होंडा सिटी कार बरामद
हरिद्वार। पथरी थानांतर्गत घिस्सुपुरा में मंदिर वं पदार्था स्थित मिनी बैंक में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से एक लाख रूपए की नकदी,तीन तमंचे,तीन कारतूस,एक चाकू व घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार बरामद हुई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किए गए बदमाश शादाब, शहबाज व शहजाद निवासी धनपुरा तथा शादाब निवासी पदार्था को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई बिरेंदर सिंह नेगी,एसआई देवेंद्र तोमर,कांस्टेबल मुकेश,सुशील, दौलत,रमेश शर्मा,नारायण, एसओजी हेड कांस्टेबल सुंदर व वसीम शामिल रहे।