ब्रेकिंग न्यूज़: हरिद्वार में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी , आज 235 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान

Listen to this article

7800 से अधिक कोरोना सैंपल रिपोर्ट का इंतजार
जनपद के साथ ही सीमाओं पर शनिवार को कुल 235 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले की सीमाओं और मेला अस्पताल में करीब 10 हजार लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को कोविड मरीजों को आंकड़ा गुरुवार की तुलना में कम दर्ज किया गया। जांच में 235 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के विभिन्न जांच केंद्रों पर 17644 लोगों का कोविड सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। सीसीसी में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 234, जबकि डीसीएचसी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 91 तथा डीसीएच अस्पताल में 41 लोग भर्ती किये गए हैं। होम आइसोलेट किये गए मरीजों की संख्या 363 दर्ज की गई है। शनिवार को जिले में 729 एक्टिव केस थे। जनपद में अब तक 16316 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को 31 लोग कोरोना से जंग जीत होम आइसोलेशन से अवमुक्त कर दिए गए। वहीं, हरिद्वार बॉर्डर पर कुल 10010 लोगों का कोरोना रैपिड एंटीजेंट व आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए, जिसमें से 9 हजार 998 लोग नेगेटिव जबकि 12 लोग पॉजिटिव दर्ज किए गए। बॉर्डर पर रिपोर्ट न लाने वाले 4500 से अधिक यात्रियों को वापस लौटा दिया गया। बॉर्डर पर जांच में संक्रमित पाए गए 19 लोगों को भी वापस घर भेज दिया गया। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जनपद में अब तक 8 लाख 21 हजार 799 लोगों के सैंम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 8 लाख 14 हजार 074 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 07 हजार 708 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में निरंजनी और जूना अखाडे के 6 साधु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है, साथ ही चार दिन में इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आये संतों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।