हरिद्वार ( प्रमोद )आज देर शाम ज्वालापुर ईदगाह के निकट हुसैनी वाला में स्थित बंगाली बस्ती की झुग्गियों ने आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया फायर बिग्रेड को सूचना देने के बावजूद फायर बिग्रेड का एक वाहन ही घटना स्थल पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार मौहल्ला पांवधोई ईदगाह रोड पर मदरसा रशीदिया के सामने स्थित हुसैनी नामक व्यक्ति के प्लाट में कुड़ा बीनने का कार्य करने वाले बंगालियों की सैकड़ों झुग्गियां बसी हुई हैं। सोमवार की देर शाम अचानक बंगाली बस्ती की झुग्गियों ने आग पकड़ ली जो देखते ही देखते भयंकर रूप से फैल गयी और तमाम झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान झुग्गियों में रखे दर्जनों गैस सिलेण्डर फटने की अवाजे आती रही। अफसोसनाक बात यह कि शहर में कुम्भ जैसा बड़ा आयोजन होने के चलते बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मय वाहनों के तैनात किये गये हैं लेकिन सूचना देने के आधा घण्टा तक मौके पर फायर बिग्रेड का कोई वाहन नहीं पहुंचा। जिसके चलते आग ने ओर विकराल रूप धारण कर लिया। झुग्गियों में लगी आग के चलते बंगाली बस्ती के निवासियों का तमाम घरेलू सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गया।
2021-04-12