जनपद में 592 कोरोना संक्रमितो की पहचान,निरजनी अखाड़ा सचिव सहित कई संत भी पाॅजिटिव
मुख्य शाही स्नान समाप्त होने के बाद से विभिन्न अखाड़ों में संतो के पाॅजिटिव होने का सिलसिला जाीर है। शुक्रवार को कुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है, अखाड़े के सचिव एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनके अलावा अभी तक 17 संत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, कल शाम ही अखाड़े में दो महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक हुआ है, जिसमें अखाड़े के आचार्य कैलाशनन्द गिरी सहित प्रमुख संतों ने भाग लिया था। गुरूवार को ही रविंद्र पुरी महाराज ने कोविड-19 को देखते हुए निरंजनी अखाड़े में कुंभ मेले के समापन की घोषणा कर दी थी, निरंजनी अखाड़े के ही श्री महंत एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज पहले से ही कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं। वही कुंभ में शामिल हुए साधुओं की कोरोना जांच की गई । चिंता की बात है कि 30 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.एसके झा ने पुष्टि करते हुए कहा कि साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अखाड़ों में जाकर साधुओं की कोरोना कर रही है। बताया कि हरिद्वार के जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि बाहरी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि पहले से ही कोरोना पाॅजिटिव है और उनका उपचार जारी है। वही मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने आप को अखाड़े स्थित अपने निवास में आइसोलेट कर लिया है। साथ ही सभी से अपील की है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच करा लें और एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लें। संतों के अनुरोध पर 14 अप्रैल तक अखाड़ों में कोरोना जांच से गुरेज कर रहे स्वास्थ्य महकमे ने अब अखाड़ों का रुख किया है। शुक्रवार को जिला कंटोल रूम से जारी आॅकड़ो के अनुसार जनपद में 592 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें हरिद्वार शहर में 178 पाॅजिटिव शामिल है। इसके अलावा जूना अखाड़े में 4,निर्मल व निर्मोही अखाड़े में 1-1 संत कोरोना संक्रमित पाये गये है। जनपद में फिलहाल 1259एक्टिव केस हो गये है। जबकि 73मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से घर भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0एस.के.झा के अनुसार शुक्रवार को हरिद्वार अर्बन में 178,रूड़की क्षेत्र में 142,बहादराबाद में 48,भगवानपुर में 22 संक्रमित शामिल है। इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाले 182 मरीजों की पहचान भी की गयी है। बहरहाल पिछले एक पखवाड़े में ही करीब चार हजार मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बैशाखी स्नान के पांच रोज बाद सभी फ्रंट लाइन वर्कर की कोरोना जांच होनी है। मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग में और तेजी लाने की बात कही जा रही है। कुंभ के बीच बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किले बढ़ गयी है।
2021-04-16