कोरोना संक्रमण की रफ्तार बरकरार, जनपद में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 19 हजार पार

Listen to this article


हरिद्वार। कुम्भ मेला क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है। शहरी क्षेत्र में संक्रमित होने वालों में संतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सैंपलिंग में तेजी के साथ ही अखाड़ों में कोरोना सक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कुंभ के पहले और दूसरे शाही स्नान के बाद अखाड़ों में कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गयी है। आज भी सौ से ज्यादा संत संक्रमित पाए गए हैं, जिससे चिंताए बढ़ना स्वाभाविक है। दूसरी ओर कुंभ के दौरान संतों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने अकबरपुर ऊद गांव स्थित श्री पंचायती अखाडा बड़ा उदासीन में संतों की कोरोना जांच की। जांच के दौरान कोई संत संक्रमित नहीं मिला। जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 568 नये मामले दर्ज किये गये। इनमें हरिद्वार अर्बन एरिया में सर्वाधिक 193 संक्रमितों के अलावा बहादराबाद क्षेत्र से 102 नये संक्रमित मिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा के मुताबिक कुंभ मेला क्षेत्र में संतों समेत 175 की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जनपद के सीमा पर 175 कोरोना के मरीज मिले जिन्हे मिलाकर कुल 743 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि शाम तक 34119 लोगों की कोरोना जांच की गई। शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट में बॉर्डर, अस्पताल और जिले में शाम 5 बजे तक आयी रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव आंकड़ा 743 दर्ज किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के विभिन्न जांच केंद्रों पर  34 हजार 119 लोगों का कोविड सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। सीसीसी में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 448, जबकि डीसीएचसी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 126 जबकि डीसीएच अस्पताल में आंकड़ा घटकर 83 हो गया है। होम आइसोलेट किये गए मरीजों की संख्या 663 दर्ज की गई है। जनपद में अब तक कुल 10 लाख 7 हजार 777 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 9 लाख 54 हजार 168 नेगेटिव, जबकि 19 हजार 929 पॉजिटिव आये हैं। 23 हजार 332 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है जबकि 78 लोगों को विभिन्न सीसीसी से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।