ब्रेकिंग न्यूज़: जनपद में आज 678 में कोरोना संक्रमितो की पहचान, अखाड़ों के 11 संत भी शामिल

Listen to this article

जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम ही नही ले रहा है। सोमवार को जनपद में फिर से 678 नये संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें हरिद्वार शहर में 190 मरीज शामिल है। जबकि अखाड़ो में 11 संत पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की बड़ी तादाद सामने आ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार सोमवार को जनपद में 678 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है। इसके साथ ही जनपद में एक्टिव केसो की संख्या 1662 हो गयी है,जबकि संक्रमितों की संख्या 21199 हो गयी है। सोमवार को 66मरीजों के स्वस्थ होने पर उनहे अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जनपद में 1010 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। सोमवार को जारी आॅकड़ो पर गौर करे तो हरिद्वार अर्बन में 190,बहादराबाद क्षेत्र में 48,रूड़की क्षेत्र में 272 के अलावा अन्य राज्यों अथवा जिलों के 111 शामिल है। सोमवार को जूना अखाड़े के तीन,पंचायती निरंजनी अखाड़ा में 6 के अलावा आनन्द एवं उदासीन अखाड़ा में 1-1संक्रमित शामिल है। सोमवार को सप्तसरोवर में 10,ज्वालापुर स्टेशन पर 09,योगग्राम में 05,मायापुर में 06,आईआईटी रूड़की में 20,शिवालिकनगर में 8,बीएचईएल में 17कोरोना रोगियों की पहचान की गयी।

कोरोना से बचाव के लिए पूरे शहर में सैनिटाइज कराने की मांग किसने की
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे शहर को सेनेटाइजेशन कराने की मांग उठाई है। शहर की प्रत्येक गली को सेनेटाइज करने के लिए मेलाधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) से संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि धर्मनगरी में भी कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। इसलिए एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शहर को सेनेटाइजेशन किया जाना बहुत जरूरी है, लेकिन अभी तक की कोई ऐसी व्यवस्था नजर नहीं आई। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में हर गली मोहल्ले में सेनेटाइज किया जाना चाहिए।