कांग्रेसी नेता जटाशंकर श्रीवास्तव ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने का किया दावा पेश

Listen to this article

रानीपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जटाशंकर श्रीवास्तव ने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व से विधानसभा चुनाव मे उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि वे कई भेल श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करते चले आ रहे हैं। राज्य एवं केंद्र स्तर पर श्रमिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में योगदान कर रहे हैं। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों में अच्छी खासी लोकप्रियता है। सामाजिक, सांस्कृतिक कई संगठनों में अपनी भागीदारी निभाता चला आ रहा हूं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से आह्वान करते हुए कहा कि अनुभवी कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित सम्मान मिलना चाहिए। कार्यकर्ता रात दिन पार्टी हित में अपना योगदान देता है। रानीपुर विधानसभा की जनता की सेवा का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई सरकारी व कर्मचारी संगठनों में शीर्ष पदों पर अपनी सेवाएं देता चला आ रहा हूं। श्रमिको की लड़ाई को केंद्र स्तर तक ले जाकर हल करने में योगदान से कभी पीछे नहीं हटता हूं। जटाशंकर श्रीवास्तव ने आह्वान किया कि रानीपुर विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार बनाती है तो विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करते हुए राज्य की आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। जटाशंकर श्रीवास्तव रानीपुर विधानसभा में अच्छी खासी लोकप्रियता रखते हैं। कांग्रेस पार्टी में भी सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। रानीपुर विधानसभा की जनता भी उन पर पूर्ण विश्वास जता रही है।