कनखल पुलिस ने अभियान चलाते हुए सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अवैध रूप संचालित सट्टे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विजय कुमार निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सट्टा पर्चा व दो हजार की नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत के साथ कांस्टेबल कृपाल सिंह व आशीष सिंह भी शामिल रहे।
2021-04-24