कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में तीन दिन का अवकाश और आगे बढ़ा दिया है। अब सोमवार से बुधवार तक सरकारी कार्यालय बंद रहेगे। इस सम्बन्ध में शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार पूर्व में शासन द्वारा सरकारी कार्यालयों में 23 से लेकर 25अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद रखने का आदेश देते हुए सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए थे। उक्त आदेश को आगे बढ़ाते हुए शासन ने एक बार फिर अवकाश को और तीन दिन आगे बढ़ाते हुए बुधवार तक कर दी है। यानि सोमवार से लेकर बुधवार तक सरकारी कार्यालय बंद रहेगें। हलांकि इस दौरान सभी कार्मिकों से मोबाइल आॅन रखने तथा मुख्यालय पर रहने के निर्देश भी जारी किये गये है।
2021-04-25