जनपद में कोरोना संक्रमण ने बेकाबू अख्तियार कर ली है। सोमवार को सबसे ज्यादा 1501 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ ही महामारी ने नगरवासियों को चिन्ता में डाल दिया है। नये कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का बढ़ना लगातार जारी है। राज्य के साथ साथ जनपद में संक्रमण बेकाबू होने लगा है। सोमवार को जनपद में 1501 नये कोरोना पाॅजिटिव की पहचान की गयी। सोमवार को हरिद्वार अर्बन में सबसे ज्यादा 600 से अधिक पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस 28 सौ से अधिक हो गये है। जबकि 30 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद में सोमवार को 1501 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है,इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27613 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 2859 है। 2048 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 145 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सोमवार को 16405 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 30066 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में 10कटेंनेमेंट जोन पिछले कुछ दिनों से बरकरार है। सोमवार को हरिद्वार अर्बन में 636,बहादराबाद में 370,रूड़की क्षेत्र में 265,भगवानपुर क्षेत्र में 14 के अलावा अन्य राज्यों के 145 पाॅजिटिव केस शामिल है। सोमवार को हरिद्वार शहर के ज्वालापुर में 79,मायापुर में 54,सप्तसरोवर में 49,शिवालिकनगर में 115,बीएचईएल में 39 के अलावा वानप्रस्थ आश्रम में 33 के अलावा जिला कारागार में 10कैदी भी पाॅजिटिव पाये गये है। जिला महिला चिकित्सालय में 4 तथा यातायात पुलिस लाईन में 5 तथा एसएसपी कार्यालयम में दो पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में अब तक 45साल से उपर के 169813 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
2021-04-26