हरिद्वार। कोतवाली ज्चालापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर गांजा तस्करी करने के आरोप में पति पत्नि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ किलो गांजा भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात को गोविंद घाट के पास गांजा की तस्करी करने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। जहां एक महिला और एक पुरूष को गांजा बेचने के लिए खड़े थे। पुलिस ने दोनों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपी बीना पत्नी प्रदीप निवासी कांगड़ी थाना श्यामपुर के पास से पांच किलो गांजा और आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी शिवमूर्ति हरिद्वार के पास से चार किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीचन्द्र चन्द्राकर नैथानी, रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, एसआई चरण सिंह, एसआई प्रीति ग्वाड़ी, कांस्टेबल लखन व आलोक आदि शामिल रहे।
2021-05-01