हरिद्वार में राहत की खबर : जनपद में 398 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और 503 स्वस्थ होकर लौटे, देखें पूरी खबर

Listen to this article

पिछले दस दिनों के बाद जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में दूसरे दिन भी गिरावट आयी है। रविवार को 398 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32314 हो गयी है। राहत की बात यह है कि रविवार को होम आइसोलेशन से 447 तथा कोविड केयर सेंटर से 56 यानि कुल 503 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इतना ही नही राहत की बात यह है कि जनपद में एक्टिव केसों की संख्या चार हजार से नीचे आ गयी है। दस दिनों तक लगातार एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या सामने आने के बाद रविवार को और राहत मिली,रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 398 नये मामले दर्ज किए गये। रविवार को जनपद के रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 162 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3891 हो गयी है। जबकि 45 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार में हल्की कमी आयी है। जनपद में रविवार को 398 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32712 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 3891 है। 3102 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 503 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। रविवार को 6827 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 45488 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन भी घटकर 07 हो गये है। रविवार को हरिद्वार अर्बन में 130, बहादराबाद में 81,रूड़की क्षेत्र में 162, भगवानपुर क्षेत्र में 01 के अलावा अन्य राज्यों के 13 पाॅजिटिव केस शामिल है। रविवार को शिवालिकनगर में 21,बीएचईएल में 09,मायापुर में 11 तथा ज्वालापुर में 09 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में अब तक 45 साल से उपर के 187795 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। वही दूसरी ओर रविवार को भाजपा पर कोरोना का कहर टूटा, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र मनवाल का कोरोना संक्रमण के चलते आज निधन हो गया वही पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती भाजपा नेता रकित वालिया की पत्नी का भी आज कोरोनावायरस के चलते निधन हो गया, जिसको लेकर भाजपा में शोक की लहर है।