कोरोना ब्रेकिंग: जनपद में 850 संक्रमित मरीजों की पहचान , जांच में आई कमी, 8635 सैंपल भेजें

Listen to this article

दो दिन कोरोना संक्रमण के मामलें में कुछ कमी आने के बाद सोमवार को एक बार फिर संक्रमण के मामले ने रफ्रतार पकड़ ली। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 850 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33562 हो गयी है। चिन्ता की बात यह है कि 47हजार से अधिक सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस 3991 है। सोमवार को 333 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। दस दिनों तक लगातार एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या में दो दिनो तक कमी आने के बाद सोमवार को एक बार फिर 850 नये कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई। सोमवार को जनपद के हरिद्वार अर्बन क्षेत्र में सबसे अधिक 364 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 33562 हो गयी है,जबकि एक्टिव केस की संख्या 3991 हो गयी है। जबकि 47 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण के 850 मामले सामने आये है। जनपद में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33562 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 3991 है। 33208 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 333 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सोमवार को 8635 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 47078 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन भी घटकर 07 हो गयी है। सोमवार को हरिद्वार अर्बन में 364, बहादराबाद में 214,रूड़की क्षेत्र में 195, भगवानपुर क्षेत्र में 10 के अलावा अन्य राज्यों के 45 पाॅजिटिव केस शामिल है। सोमवार को शिवालिकनगर में 44,बीएचईएल में 46,ज्वालापुर में 37,कनखल में 24,सुभाषनगर ज्वालापुर में 11 तथा आर्यनगर ज्वालापुर में 13 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में अब तक 45 साल से उपर के 187911 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।