भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

Listen to this article

150 बेड का बेस चिकित्सालय पावन धाम प्रारम्भ होने के पश्चात प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन 500 बेड के बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल में सुविधा विस्तार करने में जुट गया है। इसी श्रृंखला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, पार्षद विनित जौली के साथ बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बारीखा परखा। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं व परेशानियों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारी अंशु सिंह (आईएएस) व सीएमएस डाॅ. खगेन्द्र से उपलब्ध संसाधनों, चिकित्सा कर्मियों, पैरा मेडिकल स्टाफ के संदर्भ में जानकारी ली। नोडल अधिकारी अंशु सिंह (आईएएस) ने अवगत कराते हुए बताया कि महाकुम्भ के अवसर पर बाबा बर्फानी अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था की गयी थी। वर्तमान में उ.प्र. के चिकित्सकों की वापसी के चलते चिकित्सकों, संसाधनों की कमी के चलते आॅक्सीजन युक्त 50 बेड का ही संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस सहयोग से रात-दिन अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रथम चरण में शीघ्र ही 100 बेड का संचालन किया जायेगा तथा भविष्य में आवश्यकता अनुरूप 500 बेड का संचालन करने हेतु संसाधनों की क्षमता बढ़ायी जा रही है। उन्होंने चिकित्सकों की कमी के संदर्भ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अवगत कराया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तुरन्त स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से दूरभाष पर वार्ता कर 6 वरिष्ठ चिकित्सकों के तैनाती के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पर स्वास्थ्य सचिव को पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा संसाधन व पैरा मेडिकल स्टाफ भेजने के भी निर्देश दिये। मदन कौशिक ने जिलाधिकारी सी. रवि शंकर व सीएमओ एस.के. झा को बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल की व्यवस्था को चाक-चैबंध करने के निर्देश दिये। मदन कौशिक ने कहा कि दूधाधारी कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं में विस्तार होने के पश्चात हरिद्वार के मरीजों को बेड की किल्लत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भाजपा के जन प्रतिनिधि व कार्यकत्र्ता रात-दिन इस महामारी के खिलाफ के जनसेवा में जुटे हुए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नोडल अधिकारी अंशुल सिंह के साथ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों से भंेट कर उनका उत्साह बढ़ाया तथा उन्होंने सभी का आवाह्न करते हुए कहा कि आप सबकी मेहनत व लगन से निश्चित रूप से कोरोना रूपी महामारी का अंत होगा। इस दौरान तहसीलदार मनजीत सिंह, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, पार्षद अनिल वशिष्ठ, विनित जौली उपस्थित रहे।