घर बैठे मोबाइल एप्प से पैसा कमाने वाले लोगो के लिए बुरी खबर है। लगातार कुछ लोग पावर बैंक के माध्यम से लोग पैसा लगा रहे थे और उसमें डबल पैसे कमाने के चक्कर में लोगों ने लाखों रुपए लगाए लेकिन लोगों को क्या पता था कि एक लालच है और लालच ही लोगों को बर्बाद कर देता है। ऑनलाइन इनकम वाला पावर बैंक बंद हो गया है। एप्प के बंद होने से हरिद्वार के हजारों युवाओ के लाखों रुपये डूब गए है। मोबाइल में एप्प से पैसे विड्रॉल नही हो रहे है और न ही एप्प खुल रहा है। दरअसल बीती 2 फरवरी को मोबाईल पर पावर बैंक के नाम से एक एप्प लॉन्च हुआ। इस एप्प को डाऊनलोड करने के बाद इनमें लगभग 600 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का रिचार्ज का ऑप्शन था। युवा रिचार्ज करके इस एप्प के लिंक को अपने अन्य दोस्तों को फॉरवर्ड करते थे। इस तरफ से चैन के माध्यम से लोगो को रोजाना पैसे भी मिल रहे थे। घर बैठे पैसे कमाने के चक्कर में हरिद्वार के हजारों युवाओं ने मोटा पैसा इन्वेस्ट कर दिया। हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करने वाले युवा विक्की पॉल ने बताया कि इस इस ऐप के माध्यम से उसने भी लगभग 25000 इन्वेस्ट किए हुए थे लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से ऐप से पैसे विड्रोल नहीं हो रहे हैं और अब तो यह ऐप ओपन भी नहीं हो रहा है। वही हरिद्वार के एक अन्य युवक दीपक ने बताया कि उसने तो अपने साथ-साथ अपने कई रिश्तेदारों का पैसा भी इस ऐप में इन्वेस्ट कराया था बीते कुछ दिनों से उसे ऑनलाइन इनकम हो रही थी लेकिन अब यह ऐप बिल्कुल बंद हो गया है। गौरतलब है कि शॉर्टकट के माध्यम से पैसा कमाने के चक्कर में आजकल के युवा इसी तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। बिना मेहनत के पैसे कमाने की होड़ में पागल हुए इन युवाओं का इस तरह की फ्रॉड कंपनियां जमकर फायदा उठा रही हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर भी पावर बैंक एप्प जमकर ट्रोल हो रहा है और पैसा कमाने वाले युवाओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है।
2021-05-13