मिशन हौसला के तहत महिला कांस्टेबल ने स्वयं खर्च कर उपलब्ध कराया राशन किट

Listen to this article

कोरोना काल में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत विभिन्न थाना पुलिस द्वारा जरूरत मंदो की सेवा सहयोग का कार्य जारी है। इसी के तहत थाना कनखल पर नियुक्त महिला आरक्षी शशिबाला गुरूवार को अपने आवास राजा गार्डन से डियूटी के लिये थाना कनखल आ रही थी। महिला आरक्षी शशिबाला को रास्ते में एक महिला मिली, जिसने अपना नाम दीपा पत्नी महेन्द्र निवासी- राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल हरिद्वार बताया। दीपा ने महिला आरक्षी शशिबाला को बताया कि मेरे पति मजदूरी करते थे। लेकिन लाॅकडाउन के कारण कोई काम नहीं मिल रहा है। जिसके कारण मेरे घर पर राशन व मसाले नहीं है। मेरे छोटे बच्चे बहुत परेशान है। महिला आरक्षी शशिबाला ने डीजीपी उत्तराखण्ड के संदेश मिशन हौसला से प्रेरणा लेकर दीपा की परेशानी को देखते हुये तत्काल पास में उपलब्ध दुकान को खुलवाया गया और अपने निजी खर्चे से दीपा को आवश्यक राशन मसाले व दीपा के छोटे बच्चों के लिये बिस्कुट, चाकलेट उपलब्ध कराये गये। महिला आरक्षी शशिबाला ने दीपा को अपना मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराते हुये राशन आदि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तत्काल सम्पर्क करने हेतु बताया गया। दीपा द्वारा महिला आरक्षी शशिबाला को सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।