वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अबुदई सैथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने कुम्भ मेला बजट से नवनिर्मित भवनों का भौतिक निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ साथ अन्य चीजों को परखा। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैथिल अबुदई कृष्णराज एस ने नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित औद्योगिक क्षेत्र पुलिस choki भवन, फायर स्टेशन मायापुर भवन एवं अन्य भवनों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी ने सम्बन्धित प्रभारियों को उक्त भवनों में राजकीय कार्यों के सकुशल संपादन हेतु व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने व भवन में मौजूद सरकारी सम्पत्ति की जिम्मेदारी निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को समय समय पर उक्त भवनों का भौतिक निरीक्षण करने हेतू निर्देशित किया गया। इस दौरान एसपीसिटी,एसपी क्राइम के अलावा क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली,निरीक्षक अभिसूचना इकाई के कर्मी भी मौजूद रहे।
2021-05-24