रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है

Listen to this article

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 30 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। रक्तदान से दूसरो की जिंदगी बचाई जा सकती है। अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में युवा कांग्रेस बहुत अच्छा कार्य कर रही है। युवा कांग्रेस में कार्य करने का जज्बा है। बीजेपी कांग्रेस को बदनाम करने में लगी है और कांग्रेस जनता की सेवा में लगी है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि जहां भी जरूरत होगी आगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़चढ कर अपना सहयोग करेगी। कार्यकर्ता इस महामारी में भी घर से बाहर निकलकर जनता के बीच में हैं। दिन रात लोगो की सेवा में कार्य कर रहे हैं। समय समय पर युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नितिन तेश्वर, तुषार कपिल, विकास चंद्रा, रजत जैन, जॉनी राजौर, कैश खुराना, आकाश, दिव्यांश अग्रवाल, निखिल सौदाई, प्रतीक चैधरी, अनुज, धीरज, मोंटू तेश्वर, ओम मलिक, हिमांशु ठाकुर, दिनेश खड़का, जितिन, विनीश डबराल, जतिन तेश्वर, विपिन पेवल आदि ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, वरुण बालियान, तरुण व्यास, नीरव साहू, आकाश भाटी, नितिन यादव, शुभम जोशी आदि ने विशेष योगदान किया।