ग्राम सलेमपुर महदूद में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली द्वारा संयुक्त रुप से पानी की टंकी के दूसरे बोरवेल का उदघाटन किया गया। विदित हो कि ग्राम सलेमपुर महदूद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली के प्रयास से तत्कालीन जल संसाधन मंत्री हरीश रावत के प्रस्ताव द्वारा ग्राम सलेमपुर महदूद में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है। जिसका कार्य पूर्ण रूप से भाजपा सरकार में हुआ है। ग्राम सलेमपुर में एक बहुत बड़ा गांव है। इसके चारों तरफ बहुत सारी कॉलोनियां कटी हुई हैं तथा बहुत बड़ा आबादी क्षेत्र है। जिससे पानी की पूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी। इसके मद्देनजर रखते हुए बुधवार को ग्राम सलेमपुर में एक और पानी की टंकी के बोरवेल का शुभारंभ क्षेत्र विधायक आदेश चैहान व राव आफाक अली ने संयुक्त रूप से किया। ताकि ग्राम वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। इस मौके पर समाजसेवी एडवोकेट राव फरमान अली, राव जमीर अली, भाजपा नेता चमन चौहान अमरीन, राव हामिद अली, राव सनावर, ऋषि पाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2021-06-02