गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार मे (एम फार्मा फार्माकोलांजी), स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत

Listen to this article

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के अंतर्गत भेषज विज्ञान विभाग में, भारतीय भेषजी परिषद् नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित एक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एम फार्मा फार्माकोलॉजी) के शुरुआत की आज औपचारिक घोषणा की गयी। साथ ही विभाग मे चल रहे स्नातक पाठ्यक्रम (बी फार्मा) की ६० सीटों पर चल रहे प्रवेश को इस वर्ष से बढ़ा कर १०० सीटें कर दिया गया है। दीर्घकालिक आयोजन औषधीय पादप महाकुम्भ २०२१ के समापन के सम्मान समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के मान्य कुलपति जी के द्वारा इस बात की औपचारिक घोषणा की गयी। कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान विभाग को नए पाठ्यक्रम हेतु अनुमति तथा वर्तमान पाठ्यक्रम हेतु सीट बढ़ोत्तरी होना विभाग ही नहीं अपितु विश्वविद्यालय के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि है। विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में भेषज विज्ञान विभाग विश्वविद्यालय का एक अति महत्वपूर्ण विभाग बनने की क्षमता रखता है। संकायाध्यक्ष प्रोफेसर आर0 सी0 दुबे ने सभी कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकानाएं दी। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र राजपूत ने अवगत कराया कि उक्त पाठ्यक्रमों एवं बढ़ी हुई सीट्स पर प्रवेश प्रक्रिया कि शुरुआत इसी सत्र 2021-22 से की जानी है।