ब्रेकिंग: जनपद में 59 नए कोरोना संक्रमितो पहचान एक्टिव केस पांच सौ से कम

Listen to this article

हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने का क्रम जारी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्रतार भी कम होने लगी है,यही वजह है कि जनपद में एक्टिव केस के मामले भी पांच सौ से नीचे आ गये। जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 59 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50370 हो गयी है। सोमवार को जनपद में एक कोरोना मरीजों की मौत हुई। इसके सापेक्ष 133 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद सोमवार को जनपद में 59 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 133 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को 59 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50370 हो गयी है। अभी करीब साढे चार हजार लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। सोमवार को कोविड केयर केन्द्रों से 5 तथा होम आइसोलेशन से 128 कुल 133 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 380 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। जनपद मे गत दिवस एक्टिव केस 562 से घटकर 445 हो गये है। सोमवार को 4844 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 4480 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या 17 पर बरकरार है। सोमवार को जनपद के हरिद्वार क्षेत्र में 09, बहादराबाद क्षेत्र में 23, रूड़की में 05,नारसन में 13,भगवानपुर में 01, तथा अन्य राज्यों के 07 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके अलावा सोमवार तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 250046 लोगों को तथा 18 से 44 वर्ष आयु के 60583 लोगों का टीकाकरण किया गया।