जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात सुधरने लगे है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्रतार भी कम होने लगी है। जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 52 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50422 हो गयी है। मंगलवार को जनपद में 00 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इसके सापेक्ष मे 138 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद जनपद में 52 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 138 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को 52 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50422 हो गयी है। अभी करीब 5922 लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। अभी भी होम आइसोलेशन में 288 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। जनपद मे गत दिवस एक्टिव केस घटकर 354 हो गए फिलहाल अब तक 5922 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या 17 पर बरकरार है।
2021-06-15