कनखल थाना पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान बेचने के लिए तस्कर कर लायी जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके पर जब्त लोडर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार तस्कर की तलाश की जा रही है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार कोविड कर्फ्यू में शराब तस्करी रोकने के लिए एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर एसएसआई राजेंद्र रावत, जगजीतपुर चैकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी, कांस्टेबल हरेंद्र और जयपाल ने राजा गार्डन चैक के पास चेकिंग करते हुए नाकेबंदी कर शराब तस्कर जयपाल निवासी विल्केश्वर रोड वाल्मीकि बस्ती हरिद्वार को लोडर सहित पकड़ लिया। वहीं, उसका साथी सन्नी चैटाला लोडर से कूदकर भाग निकला। तलाशी लेने पर लोडर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। आरोपित जयपाल ने पूछताछ में बताया कि शराब हरिद्वार मेला अस्पताल के आस पास बेची जानी थी। उसने सन्नी सहित कुछ अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जो लंबे समय से शराब का धंधा कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
2021-06-15