सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने टेक्सी स्टैंड पर ट्रेवल्स व्यवसायियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार की आलोचना की । सेठी ने कहा कि सारा देश अनलॉक हो रहा है बड़े बड़े राज्य खोल दिये गए है वैष्णोदेवी की यात्रा श्रद्धालुओ के लिए खुली है लेकिन चार धाम यात्रा पर सरकार का रवैया पर्यटन से जुड़े व्यपारियो के लिए निराशाजनक है । सरकार को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चार धाम यात्रा को तीर्थयात्रियों के लिए खोल देना चाहिए वरना पर्यटन से जुड़ा हर व्यापारी बर्बाद हो जाएगा जिसे व्यापारी चीख चीख कर कह रहा है लेकिन सरकार की नींद नही खुल रही न तो सरकार कोई राहत दे रही है न ही यात्रा आरंभ कर रही है व्यापारियों ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर बाजार 9 बजे तक खोलने की अनुमति जारी करे राज्य सरकार। टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष नाथीराम सैनी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाड़ियों के पहिये 2020 से थमे हुए है बैटरियां खराब हो गई है घर पालने के पैसे नही है 2 वर्ष से बोनी नही हुई लेकिन सरकार के कानों पर कोई जूं तक नही रेंग रही क्या कोरोना सिर्फ उतरखण्ड के व्यपारियो के लिए है? जब सभी राज्य खुल रहे है व्यापार चल रहा है तो उत्तरा खंड के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?
2021-06-22