पतंजलि योगपीठ ने एक न्यूज चैनल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए न्यूज चैनल के संपादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद थाने में दर्ज किया गया। पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के विधि अधिकारी राजू वर्मा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में बताया कि एक न्यूज चैनल के संपादक व एंकर अतुल अग्रवाल कई सालों से पतंजलि व ट्रस्ट से जुड़े संस्थानों और उनके उत्पादों को लेकर विज्ञापन प्रसारित करते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले पतंजलि ने न्यूज चैनल को विज्ञापन देना बंद कर दिया था। आरोप है कि उसके बाद से अतुल अग्रवाल ने पतंजलि योगपीठ, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ रंजिशन, गलत और भ्रामक खबरें चलाते हुए उनकी मानहानि की और योग व हिंदू धर्म संस्कृति पर सवाल उठाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि राजू वर्मा निवासी गणेशपुर, रुड़की की शिकायत अतुल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 153 ए और 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
2021-06-27