आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनएबीएच का प्रमाणपत्र

Listen to this article


हरिद्वार: तुलसी ग्राम जगजीतपुर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आयुष्मान आरोग्य मंदिर को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए एनएबीएच प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। यह प्रमाणपत्र गुणवत्ता और उत्कृष्टता का प्रतीक है।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कौशिक को यह प्रमाणपत्र प्रदान किया। उन्होंने डॉ. कौशिक और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
डॉ. उपाध्याय ने कहा कि इस प्रमाणपत्र से लोगों का आयुर्वेद चिकित्सा पर विश्वास और बढ़ेगा। साथ ही, क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा मिलेगी।
डॉ. अश्वनी कौशिक ने बताया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं और बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्थिक सुरेश ने बताया कि जिले के कुल 12 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों को एनएबीएच प्रमाणपत्र मिल चुका है। इन केंद्रों पर दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की संतुष्टि इस प्रमाणपत्र से साबित होती है।
एनएबीएच प्रमाणपत्र इन केंद्रों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की मान्यता दिलाता है और स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करता है।