हर की पैड़ी पर जन्मदिन मना रहे दो युवक गिरफ्तार, जाने कौन थे यह युवक?

Listen to this article

हर की पैड़ी परहर की पैड़ी जो कि हमेशा से आस्था का केन्द्र माना गया है, मां गंगा अब सिर्फ मानवों के पाप नहीं बल्कि बाहर से आए लोगों के लिए मौज मस्ती का अड्डा बन गई है ऐसा हम नही कर रहे बल्कि गंगा घाट पर बीती रात्रि 11ः30 पर दिल्ली के यात्रियों द्वारा केक काटकर जन्म दिन मनाते हुए मौज मस्ती की जा रही थीं। अभी चार दिन पूर्व ही हरियाणा के यात्रियों द्वारा हरिद्वार के गंगा घाट पर अश्लील गाना चला कर डांस करते हुए यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुआ लेकिन देर रात्रि गंगा घाट पर दिल्ली के यात्रियों द्वारा केक काटकर मौज मस्ती का यह वीडियो यह साबित कर रहा है करोड़ों हिंदुओं की आस्था माने जाने वाली मां गंगा से कुछ लोग खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि जब पुलिस के द्वारा इन लोगों को मना किया गया तो यह लोग पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता करने पर उतारू हो गए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कुछ लोगों को देर रात्रि पकड़ कर हर की पौड़ी पुलिस चैकी पर ले गई। नगर कोतवाल राजेश शाह के मुताबिक रविवार की देर रात हरकी पैड़ी चैकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी को सूचना मिली घंटाघर गंगा घाट पर कुछ युवक केक काटकर बर्थडे पार्टी मना रहे हैं। जिसके बाद चैकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बर्थडे पार्टी मनाने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया। बर्थडे पार्टी के दौरान केक काटने के दौरान घाट पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।जिसके चलते संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा था। ऐसे में पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर चैकी पर ले आई हो उनसे पूछताछ की। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम हिमांशु भारद्वाज निवासी सेक्टर 20 रोहिणी दिल्ली व जितेंद्र कुमार निवासी दिलाराम गेट जिला कासगंज यूपी बताया। नगर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।