जनपद में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीजों की पहचान ,एक्टिवेट केस72

Listen to this article

जनपद में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से काफी कम संक्रमितों का आॅकड़ा हो गया है। आज जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 11 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50857 हो गयी है। जनपद में एक भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। इसके सापेक्ष 09 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। जनपद में 11 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 09 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को 11 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50 857हो गयी है। अभी करीब 3493 से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है बुधवार को 5137 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक3493 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या घटकर 00हो गई है।