कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त दिन दहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के दम पर ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ो के आभूषण लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों की उम्र करीब 25-30 साल की बतायी जा रही है। बदमाशों की गिरफ्रतारी के लिए पुलिस ने नाकेबंदी भी कर दी है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम का है जहां बृहस्पतिवार की शाम 4ः00 बजे आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसे और हथियारों के दम पर दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों में को आतंकित करते हुए लूटपाट कर दी। इसके बाद आरोपी 10 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा हैं कि हथियारबंद बदमाश गार्ड व स्टाॅफ को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर उनको स्टोर में बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने पौने घंटे तक शोरूम को खंगालते हुए वहां से लाखों की नगदी, सोने-चांदी और हीरे के करोड़ों के जेवरात लूटकर फरार हो गये। ज्वैलर्स के यहां दिनदहाडे पड़ी डकैती की सूचना से पुलिस विभाग हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, इंस्पेक्टर सीसी नैथानी, प्रवीण सिंह कोश्यारी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने गार्ड सहित ज्वैलर्स शोरूम कर्मियों से घटना की जानकारी लेते शोरूम के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक्सिस बैंक के सामने मोरा तारा ज्वैलर्स के यहां पर गुरूवार की दोपहर को मास्क लगाकर आध दर्जन युवक दाखिल हुए। बताया जा रहा हैं कि शोरूम में तैनात गार्ड ने दाखिल होने वाले युवकों को सैनिटाईजर दिया, इसी दौरान मौका देखते हुए मास्क पहने युवकों ने तमंचे निकाल कर गार्ड और स्टाॅफ को फिल्मी अंदाज में अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि हथियारबंद बदमाशों ने भीतर के शीशे का दरवाजा भीतर से लाॅॅक कर गार्ड सहित स्टाॅफ के हाथ पैर बांध् कर उनको एक स्टोर में बंद कर दिया। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने शोरूम की लाईट तक बंद कर दी। जिसके बाद करीब पौने घंटे तक हथियारबंद बदमाशोें ने शोरूम को खंगालते हुए लाखों की नगदी व सोने-चांदी और हीरे के करोडों के जेवरात लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा हैं कि एक महिला स्टाॅफ का बंधन ढीला होने पर उसने अपनेे को मुक्त कर घटना की सूचना पुलिस को देते हुए सभी के बंधन खोल दिये। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, कोतवाली ज्वालाापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी सहित अन्य अधिकारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए गार्ड सहित स्टाॅफ से घटना की जानकारी लेते हुए शोरूम के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। लेकिन अभी इस बात का पता नहीं लग सका हैं कि बदमाश किस वाहन से आये और गये। शोरूम से कितना माल गया उसकी सही जानकारी भी पुलिस को नहीं मिल पायी है। बताया जा रहा हैं कि ज्वैल्रस स्वामी के सदमे में होने के कारण अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं जिससे पता चल सके कि वास्तव में बदमाशों की संख्या कितनी थी और किस वाहन पर सवार होकर आये और गयेे। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने अपनी पहचान न होने पाये इसके लिए उन्होंने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी निकाल लिया था, लेकिन हड़बडी में बदमाश निकाले गये डीवीआर को वहीं छोड कर भाग गये। डीवीआर पुलिस के लिए डकैती को खोलने में एक बडा सुराग साबित होगा। पंचपुरी ज्वैलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि मोरा तारा ज्वैल्र्स में आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर गार्ड सहित स्टाॅफ को बंधक बनाकर करोडों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये। खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी जांच में जुटे थे, घटना की जानकारी के लिए मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल फोन नहीं उठ सका, जिसकारण घटना के सम्बंध् में अधिकारिक वर्जन नहीं लिया जा सका। दूसरी ओर एसएसपी ने मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सुरक्षा में कमी और सूचना देने में देरी को लेकर उप निरीक्षक उमेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होने कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर चंद्र चंद्राकर नैथानी को उक्त घटना के सफल खुलासे हेतु सात दिन का समय दिया है, खुलासा नही होने की स्थिति में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
2021-07-08