पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर पीछे से आ रहे ओवरलोड ट्रक ने धनपुरा लौट रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की झोकझोंक के बाद शव का पंचनामा भर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना के कुछ देर बाद रात को ही ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पथरी थाना पुलिस के अनुसार रविवार रात धनपुरा निवासी जावेद 22 वर्ष पुत्र जफर अली अपने एक दोस्त शहजाद के साथ पदार्था से अपनी डेयरी बंद करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। वह जैसे ही लक्सर हरिद्वार मार्ग पर धनपुरा के नजदीक पहुंचा तो भोगपुर लक्सर से बजरी लेकर आ रहे एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक चालक शहजाद बाइक के साथ सड़क किनारे गिर गया। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा युवक जावेद सड़क पर जा गिरा। सड़क पर गिरते ही जावेद ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर ही जावेद की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार शहजाद को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी एकत्र हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों की ओवरलोड वाहन को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद शव का पंचनामा भरा गया। फेरुपुर चैकी प्रभारी चरण सिंह चैहान के अनुसार ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। पीडि़त पक्ष की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2021-07-12