कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त मिश्रपुर में युवक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक के जहरीला पदार्थ निगलने के बाद सोमवार को उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मनीष 45 पुत्र ओमप्रकाश निवासी रावली महदूद सिडकुल पिछले कुछ दिनों से अपने कनखल मिश्रपुर स्थित ससुराल में रह रहा था। बताया जाता है कि मनीष ने बीती देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने देखा कि मनीष के मुंह से झाग निकल रहा है, परिजनों ने कनखल स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल की ओर से सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक मनीष एक कंपनी में काम करते था और नशे के आदी था। पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहे थे। जगजीतपुर चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह के अनुसार खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
2021-07-12