ब्रेकिंग न्यूज़: जनपद में कोरोना समाप्ति की ओर ,आज जनपद में 07 कोरोना संक्रमण मरीजों की पहचान, किसी की मृत्यु की खबर नहीं

इस खबर को सुनें

जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्रतार भी कम होने लगी है,यही वजह है कि जनपद में एक्टिव केस के मामले भी नीचे आ गये। जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 07 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50922  हो गयी है। बुधवार को जनपद में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है । इसके सापेक्ष मे 20 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। बुधवार को जनपद में 07 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही  20 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को 07 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50922 हो गयी है। अभी करीब 3404  लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। आज कोविड केयर केन्द्रों से 03 तथा होम आइसोलेशन से 17 कुल   20 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में_52 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। जनपद मे  एक्टिव केस50922   हो गये है। बुधवार को 4163 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 3404   व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या 00 बरकरार है।