कोरोना के कारण कांवड़ मेला प्रतिबंधित होने के बाद महानगर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्वालुओं के लिए गंगाजल से भरा केन भेजा। मंगलवार को रानीपुर मोड़ स्थित सतपाल ब्रह्मचारी के जनसंपर्क कार्यालय से राष्ट्रीय महासचिव युवा कांग्रेस दीपक भाटी के सहयोग से 6000 लीटर गंगाजल टैंकर और 6000 कैन गंगाजल वाली शिव भक्तों के लिए रवाना की। गाड़ियों को युवा कांग्रेस का झंडा दिखाकर महानगर अध्यक्ष अकाश भाटी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव पाराशर ने रवाना किया। इस दौरान पहाड़ी महासभा के महामंत्री तरुण व्यास ने कहा लगातार दो साल से सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा स्थगित की जाती रही है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश व हरियाणा से लोग हरिद्वार गंगाजल लेने नहीं आ सकते। इसी को देखते हुए महानगर युवा कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गंगाजल से भरे टैंकर को भेजा है। युकां महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने कहा कि पूजा अर्चना कर वीआईपी घाट से गंगाजल भरवा कर टैंकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजा गया है। जो हर मंदिर में पहुंचकर वहां के शिव भक्तों को गंगाजल देने का काम करेगा। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सेवादल नितिन यादव ने कहा कि बीते साल भी युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में शिव भक्तों के लिए गंगा जल से भरे टैंकर भिजवाए थे। इस दौरान महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिव्यांश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष ओम मलिक, अनिल ठाकुर, करण सिंह राणा, ऋषभ वशिष्ठ, रोहित नेगी, अमन भाटी, विवेक भूषण, दीपक पांडे, आशीष बंसल, शुभम जोशी, सानू गिरी, कार्तिक शर्मा आदि शामिल रहे।
2021-07-20