आज 34 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने विकास गिरी के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा । हरिद्वार भा जा पा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सबको भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार के लोकप्रिय विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक भी उपस्थित रहे ।
श्री कौशिक ने अपने सम्बोधन में युवाओं को कहा कि आज से आप भाजपा परिवार में सम्मिलित हो गए हो । उन्होंने कहा कि आप लोग के जितने भी सुख -दुख हैं, अब वह मेरे सुख-दुख होगे। वीरेंद्र तिवारी ने कहा की युवाओं का रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर हो रहा है तथा प्रत्येक युवा चाहता है कि देश का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है । दिनेश पांडे ने कहा कि 2022 का चुनाव हम इन युवाओं के बल पर ही एक लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष वात्सल्य वासु ने विकास गिरी को ओबीसी मोर्चा का महामंत्री मनोनीत किया। भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ता मे विकास गिरी ,सौरभ गिरी, सिवागिरी ,अतुल गिरी ,मन्नू ,भगत सिंह ,अभय गिरी, आयुष, प्रियांशु ,आकाश, अतुल, रोहित ,सागर ,श्याम, अनुज, निखिल ,ओम ,वैभव, निक्कू ,सनी अग्रवाल आदि शामिल थे। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे ,विमल कुमार ,राकेश कुमार शर्मा ,गौरव भारद्वाज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।