कल 6 अगस्त को होगा जलाभिषेक, मंदिरों के बाहर पुलिस रहेगी तैनात

Listen to this article

कल यानि शुक्रवार को तीर्थनगरी के शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक के दृष्टिगत एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस की ओर से मंदिरों में सुरक्षा के साथ साथ प्रशासन की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति आसानी से जलाभिषेक कर सकेंगे। लेकिन कांवड़ मेले के स्थगित होने के कारण बाहर से कांवडि़ए हरिद्वार नहीं आ सकेंगे। कोरोना महामारी के कारण सावन मेला स्थगित किया गया है। जिस कारण कांवडि़यों की हरिद्वार में एंट्री बंद की गई है। शुक्रवार को कांवड़ मेले की समाप्ति होगी। शुक्रवार को मंदिरों में जलाभिषेक होगा। कांवडि़यों की रोक के कारण स्थानीय व्यक्ति ही जलाभिषेक कर सकेंगे। विधिवत रूप से कांवड़ मेले की शुक्रवार को समाप्ति हो जाएगी। मेले के लिए बाहरी जिलों से फोर्स की भी वापसी हो जाएगी। जलाभिषेक को लेकर मंदिरों के साथ ही पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सबसे अधिक भीड़ होने वाले भगवान शिव के मंदिर दक्ष मंदिर, बिल्वेकश्वर, नीलेश्वर, दरिद्र भंजन समेत अन्य मंदिरों में पुलिस तैनात रहेगी। एसएसपी ने बताया कि मंदिरों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगवाई गई है। बाहर से किसी भी कांवडि़ए को हरिद्वार नहीं आने दिया जाएगा। दूसरी ओर विभिन्न ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सुबह 6ः30 बजे से लेकर 8 बजे तक का जलाभिषेक करने के लिए शुभमुहूर्त होगा।