हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हरकी पैड़ी पुलिस ने यात्रियों के सामान को चोरी करने की साजिश रच रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कटर बरामद किया है। शनिवार रात पुलिस गश्त कर रही थी। सुभाष घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार युवकों को पकड़ लिया। चारों ने अपना नाम अंकुर गोस्वामी निवासी कांगडा मन्दिर जोगिया मंडी, सूरज सिंह नेगी निवासी चैलीसेन थाना लैन्सडाउन, हॉल निवासी जोगिया मंडी, मोहित सैनी निवासी कांगड़ा मन्दिर जोगिया मंड़ी, अर्जुन निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी बताया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से पुलिस को पेपर कटर मिला। चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आरोपी चोरी की साजिश रच रहे थे।
*इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर की दुकान से अज्ञात चोरों ने 2 कुंतल तांबा चुराया*
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त शारदानगर में मोटर रिपेयरिंग और इलेक्ट्रिकल हाईवेयर की दुकान से अज्ञात चोरों ने दो कुंतल तांबे की तार और हजारों की नकदी चोरी कर ली। ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की ओर से शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक शारदानगर शनिदेव मंदिर निवासी दीपक चैहान ने शिकायत देकर बताया कि वह ओम इलेक्ट्रिक वर्क्स के नाम से इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर एंड मोटर रिपेयरिंग की दुकान ट्रक यूनियन रोड पर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त की रात को वह दुकान बंद कर गए थे। घटना का पता 7 अगस्त को चला जब उनकी पत्नी और सहकर्मी पंकज दुकान खोलने पहुंचे। देखा कि पीछे से दीवार टूटी थी। गल्ले का ताला भी टूटा था। करीब 40 हजार रुपये की नगदी और ताबे की दो कुंतल तार, 14 किलो पुराना तार, पावर टुल्स के स्पेयर्स और मशीन गायब थी। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।