तीर्थनगरी में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख-समृद्वि की कामना की। स्थानीय श्रद्वालुओं ने नगर के विभिन्न अलग-अलग शिवालियों में जलाभिषेक किया। अन्तिम सोमवार को विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारे लगी दिखी। जबकि अन्तिम सोमवार को पवित्र हरकी पैड़ी पर भी स्नानार्थियों की सुबह अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी। सोमवार को दिनभर शिवालयों में बम बम भोले,हर हर महादेव के जयकारे गुंजायमान रहे। अंतिम सोमवार को प्रसिद्व दक्षेश्वर महादेव मन्दिर,दरिद्रभंजन महादेव मन्दिर,बिल्वकेश्वर महादेव,नीलेश्वर महादेव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों को विभिन्न प्रकार के फल-फूलों से सजाया गया। हलांकि कोरोना का असर मन्दिरों में दिखाई दिया। 23 जुलाई से शुरू हुआ श्रावण का पवित्र महीना 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त हो रहा है। आखिरी सोमवार को सुबह से ही धर्मनगरी के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। पिछले सालों की अपेक्षा भीड़ भले ही कम रही हो, लेकिन स्थानीय लोग मंदिरों में सुबह से ही जल चढ़ाने पहुंचे थे। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर विभिन्न मन्दिरों में भगवान शंकर का महारूद्राभिषेक किया। कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर और बिल्वकेश्वर मंदिर में तड़के से ही श्रद्वालुओं के द्वारा जल चढ़ना प्रारंभ हो गया था। जो दोपहरबाद तक भी जारी रहा।
2021-08-16