मोबाइल चोर गिरफ्तार, घरों में घुस कर देता था चोरी की वारदात को अंजाम, देखें कहां का मामला?

Listen to this article

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने घरों में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया  है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोप है कि आरोपी मौका पाकर घरों में घुसकर मोबाइल फोन और अन्य सामान की चोरी किया करता था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार बीते बुधवार को जब अभिषेक पुत्र नाथीराम निवासी गढ़ मीरपुर रानीपुर अपने घर पर थे। तभी परिचित युवक राहुल पुत्र राजू घर में घुस आया और मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। अचानक अभिषेक ने राहुल को देख लिया। जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना की मदद से पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी राहुल पुत्र राजू निवासी गढ़ मीरपुर रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम में सुमन नगर चैकी प्रभारी प्रमोद नेगी, कांस्टेबल संजय तोमर और महेंद्र सिंह शामिल रहे।